प्रवीण पाठक ने विधायक निधि से ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को दिए दो लाख रुपए
ग्वालियर। कोरोना महामारी के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था के पालन में सहयोग दे रहें ग्राम एवं नगर रक्षा समितियों के सदस्यों को सहायता पहुँचाने के लिए ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक ने अपनी विधायक निधि से दो लाख रुपये की राशि दी है। विधायक पाठक ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को दी।
विधायक पाठक ने इस पत्र में लिखा है कि सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी के पत्र के माध्यम से मेरे संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने बताया की वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश के सभी थानों में ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस के मैदानी अमले के साथ नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया की समिति के सदस्यों को किसी प्रकार का कोई पारिश्रमिक नहीं दिया जाता और न हीं कोई जीवन सुरक्षा बीमा जैसी सुविधा दी जाती है। जबकि ये लोग भी हमारे पुलिसकर्मियों की भांति सतत ड्यूटी कर, कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु कार्य कर रहे हैं ।
विधायक पाठक ने पत्र में आगे लिखा है कि आशीष चतुर्वेदी के पत्र पर संज्ञान लेते हुए वह अपनी विधायक निधि से दो लाख रुपये की राशि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी थानों में कार्यरत दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के निवासी नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की सहायतार्थ राशि के रूप में प्रदान कर कर रहे है।जो आप समिति के सदस्यों तक जल्द से जल्द पहुंचवाये।विधायक ने आगे लिखते हुए कहा की वह पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पुलिस महानिदेशक महोदय से अनुरोध करते है कि प्रदेश भर में कार्य कर रहे सभी नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का कोरोना संक्रमण एवं जीवन सुरक्षा एवं दुर्घटना बीमा कराए। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू शुरू करें। विधायक ने आगे सुझाव हुए लिखा है कि सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से या आप अपने स्वयं के स्तर से एक ऐसा खाता जारी करें। जसके माध्यम से कोई भी आमजन या सामाजिक संस्थाएं नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की सहायता हेतु राशि जमा करना चाहे तो उसमें कर सके।