SwadeshSwadesh

गुरुवार से मंत्रालय होगा शुरू, 30 प्रतिशत कर्मचारी करेंगे कार्य

Update: 2020-04-29 11:38 GMT

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 अप्रैल से मंत्रालय खोलने के निर्देश दिए है। इस के अलावा कल से सतपुड़ा, विंध्याचल और अन्य राज्यस्तरीय कार्यालय भी खोले जाएंगे।  मंत्रालय में 30 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।  

सीएम ने कहा की कोरोना महामारी पर हम धीरे-धीरे काबू पा रहे हैं।  उन्होंने प्रधानमंत्री के जान भी है और जहान भी है वाले ब्यान को दोहराते हुए कहा की हमें जान के साथ जहान का भी ध्यान रखना है।इसीलिये सभी सावधानियां रखते हुए कल से वल्लभ भवन, सतपुड़ा, विंध्याचल और राज्यस्तरीय कार्यालयों  को खोला जा रहा है।  जहां 30 प्रतिशत अधिकारी कर्मचारी आना शुरू करेंगे। इसी के साथ उन्होने कहा कि प्रदेश के ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ कर दी गई है और रोजगार के अवसर जुटे इसके निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। 

 





Tags:    

Similar News