ग्वालियर में गणतंत्र दिवस पर मंत्री नारायण सिंह कुशवाह करेंगे ध्वजारोहण, आकर्षक झांकियां होंगी समारोह का मुख्य आकर्षण

संयुक्त परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को होगी

Update: 2024-01-23 14:50 GMT

ग्वालियर।  गौरवशाली गणतंत्र दिवस ग्वालियर जिले में भी 26 जनवरी को हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमा के साथ मनाया जायेगा। समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में है। जिले का मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे प्रदेश के सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में होगा। मंत्री कुशवाह इस अवसर पर ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, आकर्षक झाँकियाँ व प्रदर्शनी समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी। 

संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे एसएएफ मैदान पर होगी। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के बाद मुख्य अतिथि मंत्री नारायण सिंह कुशवाह टकसाल स्कूल पहुँचकर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत सुरूचि भोज में शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News