अधेड़ ने मासूम के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, दबोचा

10 अक्टूबर को फिर अधेड़ ने मासूम को दुकान में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें की

Update: 2023-10-19 01:30 GMT

ग्वालियर | दरिंदे अधेड़ ने मासूम को अपनी दुकान में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पहली बार पकड़े जाने पर मासूम के माता पिता ने अधेड़ को माफ कर दिया था, लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुई और जब मासूम को दोबारा अपनी दुकान में बुलाकर गंदी हरकत करने पर पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित मायाचंद धर्मशाला बजरंग किराना स्टोर के पास रहने वाली आठ वर्षीय मासूम को विजय राठी नाम का अधेड़ अपनी दुकान में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। मासूम ने अधेड़ की करतूत अपनी मां को बताई। जब अधेड़ की हरकतों का माता-पिता को पता चला तो अधेड़ को जाकर समझाया तो उसने माफी मांग ली। 10 अक्टूबर को फिर अधेड़ ने मासूम को दुकान में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें की।

मासूूम ने अपनी नानी को अधेड़ विजय राठी के बारे में बता दिया। अधेड़ के बारे में पता चलने पर परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने आरोपी विजय के खिलाफ धारा 376, 2, एन, 5,6, 3, पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे दबोच लिया है।

विधवा महिला के साथ दुष्कर्म

थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित अशोक कॉलोनी में रहने वाली 51 वर्षीय विधवा महिला 9 अक्टूबर को अपने घर में थी तभी भगवानदास आ धमका और महिला के साथ उसने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म कर दिया। पीडि़ता ने पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने भगवानदास के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Tags:    

Similar News