प्राचार्य के सहयोग व मार्ग दर्शन से प्राप्त किया पदक
उनका परिवारिक माहौल पहले से ही कृषि शिक्षा के अनुकुल रहा है।
ग्वालियर | अंजली शर्मा पुत्री अनिल कुमार द्विवेदी ने पीएससी एग्रीकल्चल में 84.79 प्रतिशत के साथ स्नातक में स्वर्ण पद हासिल किया। अंजली ने बताया कि आज तक के सफर में उन्हे परिवार व महाविद्यालय के प्राचार्यो द्वारा जो सहयोग और मार्ग दर्शन मिला है, उसी के वजह से वह आज इस स्वर्ण पदक को पा सकी है। उन्होने बताया कि पैथोलॉजी विभाग के प्रो. गोपाला ने उन्हे शिक्षा में आ रही कठिन विषय को किस तरह आसानी समझाया कि जो विषय आरम्भ में मुश्किल प्रतित हो रहे थे, वह उन के सहयोग से आसान बन गए।
परिवारिक माहौल हमेशा रहा अनुकुल
राजस्थान की दीपांशी देवड़ा ने कृषि शिक्षा में 88.3 प्रतिशत अंक के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया है। दीपांशी के पिता नाहर सिंह भी राजस्थान के एजी विभाग में कार्यरत है, जिस वजह से उनका परिवारिक माहौल पहले से ही कृषि शिक्षा के अनुकुल रहा है।
पति ने किया हर तरह से प्रोत्साहित
मेघा शर्मा ने प्लांट पैथोलॉजी विषय से पीएचडी में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपने ससुराल के सदस्यों को दिया। उन्होंने बताया कि मेरे पति ने मुझे हर प्रकार से प्रोत्साहित करते थे। मेघा ने 84.3 प्रतिशत के अंको साथ स्वर्ण पदक विजेताओं में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही।