माया सिंह ने मंत्री रहते हुए ग्वालियर में कराएं हैं करोड़ों के विकास कार्य: शेजवलकर
ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता का बैठक का आयोजन
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर पूर्व में माया सिंह के रूप में तुरूप का इक्का दिया है। माया सिंह ने मंत्री रहते हुए ग्वालियर में करोड़ों रूपए के विकास कार्य कराए हैं। जब माया सिंह प्रदेश में नगरीय प्रशासन मंत्री थी, तब मैं महापौर था। ग्वालियर के पेयजल संकट को दूर करने के लिए पानी की टंकियां का निर्माण कराया है, सीवर की समस्या को दूर किया है। विकास कार्यों के आधार पर ग्वालियर पूर्व से कमल का फूल खिलेगा। यह बात सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मंगलवार को मंगलम गार्डन में आयोजित ग्वालियर पूर्व विधानसभा की कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही।
जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि मुझे याद है कि शताब्दीपुरम क्षेत्र में उस समय लोग बसने के लिए तैयार नहीं थे, तब माया सिंह ने मंत्री रहते हुए यहां पर पानी की टंकियों का निर्माण कराया था। आज शताब्दीपुरम विकास की मुख्यधारा से जुड़ गया है। पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता बूथ पर मजबूती के साथ खड़े होकर पार्टी को जिताने का काम करें। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि आपने 15 महीने की कांग्रेस की सरकार भी देखी है, उसकी पुनरावृत्ति नहीं करनी है। ग्वालियर पूर्व से अपना विधायक लाना है। पार्टी प्रत्याशी माया सिंह ने कहा कि पार्टी मेरा परिवार है। मेरा जीवन पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित रहेगा इसकी मैं गारंटी देती हूं। विधायक बनकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगी। वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि अपनी सरकार सबसे अच्छी सरकार है।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, अशोक जैन, सभापति मनोज तोमर सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।