माया सिंह ने रोड शो के बाद किया घर-घर जनसंपर्क
चुनावी शोर-गुल समाप्त हो जाने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया।
ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी माया सिंह ने बुधवार को रोड शो के बाद घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। श्रीमती सिंह ने सुबह मुरार क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ सदर बाजार, बजाज खाना, खुला संतर, बारादरी सहित अन्य क्षेत्रों में पैदल जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील की। इसके बाद दोपहर में दाल बाजार, लोहिया बाजार में रोड शो हुआ। चुनावी शोर-गुल समाप्त हो जाने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल, मधुसुदन भदौरिया, रामेश्वर भदौरिया, किरण भदौरिया, कविता सोनी, सहित बड़ी संंख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।