SwadeshSwadesh

लैपटॉप लेने के लिए 257 बच्चे हुए भोपाल रवाना

लैपटॉप लेने के लिए 257 बच्चे हुए भोपाल रवाना

Update: 2018-06-11 07:40 GMT

ग्वालियर,
 मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल वर्ष 2017-18 की हायर सेकेण्ड्री परीक्षाओं के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में 75 से 85 प्रतिशत अंक लाने वाले 25७ बच्चे रविवार को चार बसों में भरकर भोपाल रवाना हो गए हैं। इन बच्चों को सोमवार 11 जून को लैपटॉप वितरण किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के मेधावी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना शुरू की है इस योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं में अजा द्वारा 75 प्रतिशत  एवं  सामान्य वर्ग द्वारा 85 प्रतिशत अंक लाने पर छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। वहीं आगामी समय में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 75 प्रतिशत अंक लाने पर सामान्य वर्ग के बच्चों को भी लैपटॉप वितरण किए जाएंगे। इसके लिए शीघ्र ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल से सूची भी जारी होने वाली है। सूची जारी होने के बाद इन बच्चों के बैंक खातों का परीक्षण किया जाएगा और लैपटॉप खरीदने के लिए इन्हें भी 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

Similar News