कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर लोगों को किया जागरूक

नगर निगम द्वारा विभिन्न इलाकों में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव एवं फागिंग आदि कार्य किए जा रहे हैं।

Update: 2023-12-01 00:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। शहर में फैल रहीं मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न इलाकों में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव एवं फागिंग आदि कार्य किए जा रहे हैं।

इस क्रम में निगम के अमले ने गुरुवार को नाका चंद्रवदनी की विभिन्न गलियों, सिटी सेंटर, पटेल नगर, रमटापुरा, त्यागी नगर, आदित्यपुरम, लूट पुरा, गुदडी मोहल्ला, सिंधिया नगर, गोल पहाडिय़ा आदि क्षेत्रों में फागिंग के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव कराया। इसके अलावा लोगों को जागरूक किया गया कि वे अपने घरों के आसपास खाली बर्तनों या स्थानों पर पानी इकट्ठा न होने दें, क्योंकि इस पानी में ही डेंगू का लार्वा पनपता है।

Tags:    

Similar News