मां मीरा के साथ उछलकूद कर रहे हैं नन्हे शावक

चिड़ियाघर में नवजात शावकों ने खोली आंखें

Update: 2018-10-18 08:40 GMT

ग्वालियर। गांधी प्राणी उद्यान चिड़ियाघर में मादा सफेद बाघ (व्हाइट टाइगर) ने 28 सितम्बर की मध्य रात्रि को तीन शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से एक शावक सफेद एवं दो पीले हैं। वर्तमान में तीनों शावक स्वस्थ हैं और सभी की आंखें खुल चुकी हैं। शावक अपनी मां मीरा (सफेद मादा बाघ) के साथ खेलने में समय व्यतीत कर रहे हैं। चिड़ियाघर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टाइगर एनक्लोजर के हाउसिंग में बनी क्रोल, जिसमें पर्याप्त धूप की व्यवस्था है। दिन के समय मां एवं बच्चे धूप का आनंद लेते हैं। शाम होते ही मां उन बच्चों को हाउसिंग में ले जाती है। वर्तमान में मादा बाघ को भोजन के रूप में हल्का खाना जैसे चिकन, सूप, दूध, उबले हुए अण्डे एवं मीट के बारीक पीस करके दिए जा रहे हैं, जिसे मादा बाघ द्वारा खाकर पर्याप्त मात्रा में दूध बच्चों को पिलाया जा रहा है। सर्दी से बचाने के लिए एनक्लोजर में टाट की बोरियों में बेडींग मटेरियल भरकर बड़े-बड़े पर्दे तैयार किए गए हैं, जिनके ऊपर अक्सर शावक बेठना पसंद कर रहे हैं। शीघ्र आइसोलेशन का समय पूर्ण होते ही दर्शक शावकों को देख सकेंगे।

Similar News