लायंस क्लब ने राजस्थानी थीम पर मनाया दीपावली समारोह

राजस्थानी बिंदरी में प्रथम कविता खंडेलवाल, द्वितीय नीलम जैन और तृतीय स्थान पर संगीता गोयल रहीं।

Update: 2023-11-23 00:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। लायंस क्लब आस्था द्वारा बुधवार को दीपावली मिलन समारोह राजस्थानी थीम पर एक होटल में मनाया गया। इसमें सभी महिलाएं राजस्थानी पोशाक पहनकर आई थीं। समारोह में राजस्थानी नृत्य क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया जिसमें प्रथम मोहिता गोयल, द्वितीय रोमा जैन तृतीय स्थान पर ऋचा अग्रवाल रहीं। राजस्थानी बिंदरी में प्रथम कविता खंडेलवाल, द्वितीय नीलम जैन और तृतीय स्थान पर संगीता गोयल रहीं।


इस मौके पर कई राजस्थानी खेल भी खेले गए। कार्यक्रम संयोजक सीमा बंसल और दीपिका मित्तल रहीं। संचालन प्रियंका अग्रवाल और आभार वंदना अग्रवाल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर वाजपेयी, राजेश बनवारी, शिव शंकर अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, प्रीति सिंह, रेखा मथुरिया, सुनील शर्मा, संदीप मल्होत्रा, जुबेर रहमान आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News