SwadeshSwadesh

एक वर्ष में विवाह के केवल 31 मुहूर्त, अंतिम विवाह मुहूर्त 30 जून को

Update: 2020-06-28 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। ग्रहों की चाल के कारण मानों जैसे विवाहों पर भी लॉकडाउन लग गया है। इस लॉकडाउन के कारण कई विवाह योग्य युवक व युवतियों के विवाह नहीं हो पाए हैं। 30 जून 2020 से 30 जून 2021 तक विवाह के लिए मात्र 31 ही मुहूर्त हैं। इस वर्ष का अंतिम मुहूर्त 30 जून को है। अगर इस दिन विवाह करने से चूक गए तो पांच माह तो इंतजार करना ही होगा साथ ही एक वर्ष तक आपकी पत्रिका के अनुसार शुभ मुहूर्त मिल जाए तो बहुत बड़ी बात है।

ज्योतिषाचार्य पं. गौरव उपाध्याय के अनुसार भड़ली नवमीं 29 जून को है। भड़ली नवमीं को ज्योतिष में अबूझ मुहूर्त माना जाता है। इस दिन विवाह तथा अन्य मांगलिक कार्य करने के लिए पांचांग शोधन अथवा मुहूर्त को देखने की आवश्यकता नहीं होती है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार एक जुलाई को देवशयनी ग्यारस होने के कारण भगवान विष्णु क्षीर सागर में शयन के लिए चले जाते हैं। इसलिए विवाह तथा अन्य शुभ तथा मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। इसके पश्चात कार्तिक शुक्ल एकादशी देवउठनी(देवप्रबोधनी) एकादशी पर देवता जागेंगे तब विवाह सहित अन्य शुभ कार्य प्रारंभ होंगे। अत: 4 माह 25 दिन तक शादी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार कोरोना वायरस के कारण इस संवत (2077) के ज्यादातर मुहूर्तों में शादियां नहीं हो पाई हैं। जिन युवक-युवतियों के विवाह लॉकडाउन के कारण नहीं हुए हैं, ऐसे लोग अबूझ मुहूर्त में विवाह कर सकते हैं।

विवाह के मुहूर्त

-जून माह:- 28 ,29 ,30

-नवम्बर माह:- 25, 27, 30

-दिसंबर माह :-1, 6, 7, 9, 10,11

2021 के विवाह मुहूर्त:-

- अप्रैल माह:- 25, 26, 27, 30

- मई माह:- 2, 4, 7, 8, 22, 23, 24, 26, 30, 31

- जून माह:- 5, 6, 19, 20, 24, 27, 28, 30                           

Tags:    

Similar News