शस्त्र जमा करने की अंतिम तिथि आज, नहीं हो सके पूरे जमा

अपनी तो थाने के बाबू से है पहचान

Update: 2023-10-18 23:45 GMT

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ठंग से सम्पन्न करने के उद्देश्य से जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी शस्त्र लाइसेंस निलंबित करते हुए 16 अक्टूबर तक शस्त्र थाने में जमा करने निर्देश दिए थे। लेकिन जब शस्त्र जमा नहीं हुए तो तिथिी 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई। उसके बाद भी हथियार स्वामीओ को अपने हथियार से इतना प्रेम है की वह उन्हें जमा नहीं करना चाहते है।

जिसके फ्लस्वरूप हथियार जमा करने के लिए अब सिर्फ एक दिन शेष बचा है और अभी तक महज करीब 22 हजार ही शस्त्र थानों में जमा हो सके हैं। जबकि जिले में करीब 34 हजार से अधिक शस्त्रधारक हैं। जिसको लेकर अब सम्भवत: फिर से प्रशासन द्वारा शस्त्र जमा करने की तिथि बढ़ाई जा सकती है।

अपनी तो थाने के बाबू से है पहचान

कई हथियार स्वामिओ की थाने के बाबू से पहचान होने के करण हथियार जमा करने मे जल्दबाजी नहीं दिख रहे है। उनका मानना है की बाबू से पहचान है, जब चाहे तब जमा कर देंगे

Tags:    

Similar News