ऊर्जा मंत्री ने कबड्डी खेलकर किया विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

Update: 2023-08-13 00:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में आयोजित हो रही विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कहा कि खेलों से केवल शारीरिक विकास ही नहीं होता बल्कि बौद्धिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास सहित सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। इसलिए खेल हमारे व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही कहा कि व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल खेलना भी बहुत जरूरी होता है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कबड्डी खेलकर विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उपनगर ग्वालियर में होमगार्ड ग्राउंड बहोड़ापुर पर 12 से 14 अगस्त तक खेली जा रही विधायक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 17 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर राजकुमार परमार, श्री प्रतीक तिवारी, प्रयाग तोमर सहित खिलाड़ी व बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने खेली कबड्डी

बहोड़ापुर स्थित होमगार्ड ग्राउंड पर खेली जा रही विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कबड्डी खेल कर किया। खिलाडिय़ों का उत्साह देख ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने आप को रोक नहीं पाए और वह भी कबड्डी मैदान में उतरकर खिलाडिय़ों के साथ फ्रेंडली मैच खेलकर कबड्डी का आनंद लिया। जिसमें उनकी टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को दो पोंड से हराकर विजय प्राप्त की। 

Tags:    

Similar News