ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रभात झा से की मुलाकात, बंद कमरे में हुई चर्चा
ग्वालियर। मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मेल-मुलाकात का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज प्रभात झा से मुलाक़ात की। केन्द्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को दोपहर पूर्व सांसद प्रभात झा के गोले का मंदिर स्थित निज निवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहीं भोज भी किया। लगभग आधा घंटे से अधिक की मुलाकात में राजनीतिक चर्चा भी हुई।
चुनाव से ठीक पहले ये मुलाकात कई मायनों में ख़ास मानी जा रही है। बता दें कि साल 2018 के चुनाव में प्रभात झा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोला था, उन्होंने ग्वालियर से लेकर भोपाल तक सिंधिया पर हमले किये थे और उनपर जमीन कब्जाने के गंभीर आरोप लगाए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है।
सिंधिया ने बताया पुराना रिश्ता -
मुलाकात के बाद सिंधिया ने तीन पीढ़ियों पुराना रिश्ता बताया। उन्होंने कहा कि , बहुत दिनों से मेरे मन भी उत्सुकता थी, उनके मन में भी मुलाकात की उत्सुकता थी तो आज वो सपना साकार हुआ है, हमने 90 दिन के सदुपयोग पर सार्थक चर्चा की है।