SwadeshSwadesh

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 14 अक्टूबर से तीन दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर

Update: 2021-10-13 00:45 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 14 अक्टूबर को ग्वालियर के तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे। श्री सिंधिया 14 अक्टूबर की सुबह लगभग 8.15 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। यहां से वह सुबह 8.45 बजे गोला का मंदिर स्थित एमआईटीएस पहुंचकर बैठक लेंगे। सुबह 10.15 बजे जिला चिकित्सालय मुरार पहुंचकर आईसीयू एवं ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण अंचल के भ्रमण पर जाएंगे और दोपहर 12 बजे डबरा विकासखण्ड के ग्राम टेकनपुर पहुंचकर टेकनपुर व घाटीगांव विकासखण्ड के कांसेर में जल जीवन मिशन के तहत हुए पेयजल कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

इसी तरह दोपहर पौने 2 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर संबंधित अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों खासतौर पर टूरिज्म डेवलपमेंट प्लान और शहर के पेयजल आपूर्ति व वितरण प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। शाम 5 बजे बैजाताल मोतीमहल के समीप स्थित आर्ट क्राफ्ट एण्ड डिजाइन सेंटर का जायजा लेंगे। जबकि शाम 5.30 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स जाएंगे। शाम पौने 7 बजे मानस भवन फूलबाग पहुंचकर दुर्गा पूजा में शामिल होंगे। श्री सिंधिया 14 अक्टूबर को ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 15 अक्टूबर को दशहरा कार्यक्रम में शामिल होंगे और ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके अलावा केन्द्रीय 16 अक्टूबर को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर 12.20 बजे वायुमार्ग से नई दिल्ली जाएंगे।

Tags:    

Similar News