GRMC के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए ज्योतिरादत्य सिंधिया, पहले बैच के डॉक्टरों से की मुलाकात

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा इस कॉलेज ने क्षेत्र में न केवल डॉक्टरों की कमी को पूरा किया बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका भी निभाई।

Update: 2023-08-02 14:23 GMT

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  मप्र के पहले मेडिकल कॉलेज गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय के 77वें स्थापना समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर  उन्होंने पहले बैच के डॉक्टरों से मुलाकात की। उन्होंने पूर्व महाराज माधोराव सिंधिया द्वारा आधुनिक ग्वालियर के निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि श्रीमंत महाराजा माधोराव सिंधिया जी प्रथम ऐसे दूरदर्शी व्यक्तित्व थे जिन्होंने आधुनिक ग्वालियर की नींव रखने के साथ ही, 1887 में स्वास्थ्य के लिए सर्जरी की नवीनतम टेक्नोलॉजी स्थापित की थी।


इसके साथ ही डॉक्टरों से मुलाकात पर कहा कि प्रथम बैच के डॉक्टरों से मिलकर एक सुखद अनुभूति हुई। आज मैं उस डॉक्टर समुदाय से मिल सका जो भगवान का मानवीय रूप होते हैं और सेवा भाव से परिपूर्ण होते हैं।उन्होंने कहा कि इस कॉलेज की स्थापना 1946 में मेरे दादा महाराज जीवाजी राव सिंधिया जी द्वारा अपनी माता मातोश्री महारानी गजरा राजे जी की स्मृति में की गई थी। इसे लौहपुरुष श्रद्धेय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का भी आशीर्वाद प्राप्त था। इस कॉलेज ने क्षेत्र में न केवल डॉक्टरों की कमी को पूरा किया बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका भी निभाई।



 





Tags:    

Similar News