SwadeshSwadesh

लॉकडाउन 2 की घोषणा के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की ये अपील...

Update: 2020-04-14 08:22 GMT

नईदिल्ली/ ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया है।  लॉकडाउन की दूसरी अवधि के लिए कल गाइडलाइन जारी होंगी। प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद भाजपा नेता ज्योर्तिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर जनता से अपील की है की देशहित में सभी लोग पूर्ण रूप से अनुशासन से लॉकडाउन का पालन करें। हमारी सावधानी और अनुशासन ही इस बीमारी का इलाज है।  

सिंधिया ने ट्विटर पर वीडियों जारी कर कहा - "एक जाग्रत राष्ट्र के नागरिक के रूप में कोरोना के संकट के इस समय आइये हम सब मिलकर संकल्प लें – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लॉक डाउन बढ़ाये जाने के निर्णय को और अधिक सशक्त और मज़बूत बनाने का"। 

सिंधिया ने कहा की सभी लोग घरों में रहकर ही जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। उन्होंने प्रदेश एवं देशभर के नागरिको से अनुरोध करते हुए कहा है की कोरोना आपदा की इस घड़ी में अपने आसपास जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन, मास्क और सेनिटाइजर का वितरण करें|


Tags:    

Similar News