MP Election 2023 : ग्वालियर पूर्व या शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और इस सीट से विवेक शेजवलकर हो सकते हैं उम्मीदवार !
वर्तमान में ग्वालियर पूर्व और दक्षिण सीट कांग्रेस के पास है। जिसमें ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार और ग्वालियर दक्षिण में प्रवीण पाठक विधायक है।
ग्वालियर/सिटी रिपोर्टर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को 39 उमीदवारों की सूची जारी होने के साथ ही अब राजनीतिक गलियारे में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद विवेक शेजवलकर के भी विधानसभा चुनाव लड़ाएं जाने की अटकलें शुरू हो गई हैं। भाजपा ने सूची में तीन केन्द्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को उम्मीदवार बनाकर सभी को चौंका दिया है।
इस सूची के बाद अब राजनीतिक गलियारे में यह आटकलें शुरू हो गई हैं कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को टिकट मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केंद्रीय मंत्री सिंधिया को ग्वालियर पूर्व या शिवपुरी से और सांसद विवेक शेजवलकर को ग्वालियर या ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से टिकट देकर चुनाव लड़ाया जा सकता है।
ग्वालियर पूर्व या शिवपुरी से लड़ सकते है -
वर्तमान में ज्योतिरादित्य की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी से विधायक हैं। गुना में चाचोड़ा, गुना, बमोरी और राघोगढ़ चार विधानसभा सीटें है। जिसमें से चाचोड़ा सीट प्रियंका मीणा और राघोगढ़ सीट से हीरेन्द्र सिंह बंटी को भाजपा ने उम्मीदवा बनाया है। वहीँ गुना अजा वर्ग के लिए आरक्षित है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है की सिंधिया को भाजपा बमोरी से उम्मीदवार बना सकती है। दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि सिंधिया को यदि ग्वालियर पूर्व या गुना की बमोरी से टिकट नहीं मिलता है तो शिवपुरी से टिकट देने की संभावना है।
भाजपा नहीं लेना चाहती रिस्क -
दरअसल, भाजपा का पूरा फोकस ग्वालियर-चंबल अंचल की सीटों पर है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां 34 में से 26 सीटों पर जीत मिली थी। जिसके दम पर कांग्रेस पंद्रह साल बाद सत्ता में वापिस आ गई थी। ऐसे में इस बार भाजपा कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इसीलिए बड़े चेहरों को मैदान में उतारा है। इसी कड़ी में अगला नाम सिंधिया और शेजवलकर का माना जा रहा है।
ग्वालियर में बढ़ेगी कांग्रेस की मुश्किल -
बता दें कि वर्तमान में ग्वालियर की दोनों अहम सीटें कांग्रेस के पास है। जिसमें ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार और ग्वालियर दक्षिण में प्रवीण पाठक विधायक है। यदि भाजपा इन सीटों पर सिंधिया और शेजवलकर को मैदान में उतारती है तो यहां कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।