SwadeshSwadesh

ग्वालियर में काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर, वापिस ली हड़ताल

Update: 2021-06-07 06:55 GMT

ग्वालियर। प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है। हालांकि जूनियर डॉक्टर्स में फूट पड़ गई है। हड़ताल के 8वें दिन ग्वालियर और रीवा में जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली। ग्वालियर में काम पर लौट आए हैं, जबकि इंदौर, भोपाल और जबलपुर में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर अड़े हुए हैं। इस बीच आज जबलपुर हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी। बता दें कि पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टर की हड़ताल को अवैध घोषित करते हुए 24 घंटे में काम पर लौटने का आदेश दिया था। आदेश के बावजूद हड़ताल खत्म न होने की जानकारी हाईकोर्ट को दी जाएगी। वहीं अवमानना याचिका पर भी आज ही सुनवाई के लिए याचिकाकर्ता रिक्वेस्ट करेंगे।

देर रात चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जेडीए के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाया था। रात 2 बजे जूडा के प्रतिनिधि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। लेकिन दोनों के बीच बातचीत बेनतीजा रहा। जूडा ने तीन और मांगे जोड़ दी हैं। जूडा से मंत्री ने कहा, हमने जूडा की मांगें पहले ही मान ली हैं। जूडा हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान कर हड़ताल वापस ले और काम पर लौटे। वही, मंत्री से मिलने के बाद मध्यप्रदेश जूडा अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद मीणा ने कहा, हम मंत्री जी से मिलने खुद आए थे। हम हड़ताल खत्म करना चाहते हैं, लेकिन मंत्री जी ने हमारी मांगों को लेकर न तो कोई आदेश दिया न कोई मीडिया के सामने कोई आश्वासन दिया।

सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात -  

हमारी हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। वहीं आज जूनियर डॉक्टर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर सकते हैं। ग्वालियर में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दिया है। गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर समीर गुप्ता को पत्र सौंपा है। जिसमें जूडा अध्यक्ष ने हड़ताल वापस लेना बताया है। इधर जूडा को आईएमए और एमटीए के डॉक्टर्स का समर्थन मिला है। मांग पूरी नहीं होने के विरोध में डॉक्टर्स आज काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

Tags:    

Similar News