SwadeshSwadesh

जब तक कंट्रोल कमांड सेंटर नहीं बनेगा तब तक कैसे शुरू होंगे विकास कार्य

जब तक कंट्रोल कमांड सेंटर नहीं बनेगा तब तक कैसे शुरू होंगे विकास कार्य

Update: 2018-06-08 07:55 GMT

तीन दिन में सभी विभागों से खाली कराएं जगह

 ग्वालियर,
 जो कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें 15 दिवस के अंदर पूर्ण करें। पार्कों में इलेक्ट्रिसिटी, इरीगेशन एवं प्लांटेशन से संबंधित कार्यों को समय रहते गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करें। स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लाने तथा शीघ्र कंट्रोल कमांड सेंटर शुरू करने के लिए तीन दिन में सभी विभाग जगह खाली कर दें, साथ ही कार्यालयों को स्थानांतरित करने में नगर निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारी मदद करें क्योंकि सेंटर बनने पर ही विकास कार्यों की शुरूआत होगी। यह निर्देश निगमायुक्त विनोद शर्मा ने स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों की समीक्षा के बाद निरीक्षण में अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। 

गुरुवार को दोपहर में निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने स्मार्ट सिटी के तहत सिटी सेंटर क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग को हैंड ओवर कर अगले 15 दिन में शुरू करने व पार्किंग क्षेत्र के आसपास अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही पास में ही पड़ी खुली भूमि पर साईकिल स्टैण्ड बनाने के अलावा सचिन तेन्दुलकर मार्ग से हाईकोर्ट तिराहा व राजमाता चौराहा तक ई-बाइक स्टैण्ड बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद निगमायुक्त मोती महल में बनने वाले स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर स्थल पर पहुंचे, जहां वेटनरी, पेंशनर्स, पीडब्ल्यूडी एवं शिक्षा विभाग के कार्यालय देखकर उन्होंने अगले तीन दिन में उक्त कार्यालयों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। 

Similar News