SwadeshSwadesh

समय पर नहीं हुआ काम तो देना पड़ेगा चिकित्सकों का वेतन

जयारोग्य चिकित्सालय में करीब 150 करोड़ की लागत से बन रहा है

Update: 2018-06-14 11:39 GMT

अधिष्ठाता ने थमाया पत्र,मामला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का

ग्वालियर,
 जयारोग्य चिकित्सालय में करीब 150 करोड़ की लागत से बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण कर रही एजेंसी को महाविद्यालय अधिष्ठाता द्वारा नोटिस जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर काम समय पर पूरा नहीं होता तो एजेंसी को चिकित्सकों के वेतन का भुगतान करना पड़ेगा। दरअसल अस्पताल में बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य छह माह देरी से चल रहा है। जिसको लेकर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.एन. अयंगर एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. जे.एस. सिकरवार नाराजगी जता चुके हंै। इतना ही नहीं 11 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अस्पताल का निरीक्षण किया था।

निरीक्षण के दौरान अधिष्ठाता व संभाग आयुक्त ने शिकायत करते हुए कहा था कि अस्पताल का निर्माण कर रही एजेंसी एचएससीसी के अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं। जिस पर श्री तोमर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि जल्द से जल्द काम पूरा करने की बात कही थी। इसके बाद एजेंसी ने कहा था कि 31 जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा कर अस्पताल को सौंप देंगे। लेकिन कम्पनी जिस रफ्तार से काम कर रही है, उस हिसाब से 31 जुलाई तक काम पूरा होना सम्भव नहीं लगा रहा है। इसी के चलते अब अधिष्ठाता डॉ. अयंगर ने एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अगर काम समय पर पूरा नहीं होता तो एजेंसी को स्टाफ व चिकित्सकों को वेतन देना पड़ेगा।

Similar News