प्लेटफार्म पर बढ़ाई सुरक्षा, आतिशबाजी लाने पर विशेष नजर

एक्सप्रेस ट्रेनों पर विशेष फोकस है। लावारिस चीजे न छूने को लेकर भी यात्रियों को अवेयर किया जा रहा है।

Update: 2023-10-31 00:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। त्योहारी सीजन दीपावली व अन्य पर्वों पर भीड़भाड़ को देखते हुए ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर सुरक्षा पहरा कड़ा कर दिया गया है। इसके साथ रेलगाडिय़ों में महिलाओं को कोई परेशान नहीं करें इसके लिए प्लेटफार्म पर खड़ी महिला यात्रियों को 139 के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ-साथ रेलवे पुलिस ने आतिशबाजी लाने वालों पर खास नजर रखी जा रही है। इस सिलसिले में राजकीय रेलवे पुलिस की टीमें तैयार करके स्पेशल चेकिंग शुरू की है। साथ में संदिग्ध नजर आने वाले लोगों से पूछताछ कर उनकी पूरी डिटेल भी जुटा रही है। उधर आरपीएफ भी अपने स्तर पर ट्रेनों में चैकिंग अभियान चला रही है। आरपीएफ निरीक्षक संजय आर्या ने बताया कि सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ट्रेनों, प्लेटफार्मों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

संदिग्ध व्यक्ति की पुलिस को सूचना दें

आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि अपील की जा रही है कि यदि कोई व्यक्ति ट्रेन की बोगी में संदिग्ध नजर आता है तो उनकी हरकतों पर ध्यान रखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते उन्हें काबू करके उनसे पूछताछ की जा सके कि वह किस मकसद से घूम रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम किए गए हैं। ट्रेनों, यार्ड, प्लेटफार्म व पार्किंग स्थल पर पुलिसकर्मी हर गतिविधियों पर नजर रख रहे है। एक्सप्रेस ट्रेनों पर विशेष फोकस है। लावारिस चीजे न छूने को लेकर भी यात्रियों को अवेयर किया जा रहा है।

संदिग्ध लोगों की बनाई जा रही सूची

आरपीएफ के अनुसार संदिग्ध लोगों की जहां सूची बनाई जा रही है वही उनके पता व नाम के बारे में पूरी जानकारी भी जुटाई जा रही है। यही नहीं ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को चेन स्नेचिंग, जहरखुरानी सहित अन्य आपराधिक वारदातों से बचने के लिए भी उन्हें सजग किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News