SwadeshSwadesh

इमरती देवी का बड़ा बयान - महाराज को मप्र से बाहर करना चाहते थे दिग्विजय और कमलनाथ

Update: 2020-08-08 08:50 GMT

ग्वालियर। भाजपा नेत्री एवं महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है की दिग्विजय सिंह और कमलनाथ महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश से भगाना चाहते थे। उन्होंने आगे कहा की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें व उनके साथी सिंधिया समर्थक मंत्रियों को पुतला बनाकर बैठा रखा था उन्हें नाम के लिए मंत्री बना रखा था, कोई काम नहीं दिया लेकिन अब सभी काम होंगे। मंत्री इमरती देवी ने ये बात डबरा के ग्रामीण इलाके में पहुंची लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।  

डबरा के ग्रामीण इलाके में लोगों को सम्बोधित करते हुए इमरती देवी ने कहा पहले जब आये थे तो सड़क की बात कही थी, इस रोड की लड़ाई हमने बहुत लड़ी, लेकिन हम सिंधियाजी के मंत्री थे, इसलिए हमें ऐसा बिठा रखा था जैसे हम सिर्फ पुतला हों, कोई काम नहीं दिया, लेकिन अब जल्द ही रोड मंजूर होगी और जल्द ही रोड बनेगी|

इमरती देवी सिंधिया समर्थक मानी जाती है। वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में शामिल थी।  मंत्री इमरती अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में आती है | इस बार उन्होंने कमलनाथ सरकार में सिंधिया समर्थक मंत्रियों की स्थिति का खुलासा किया है|






Tags:    

Similar News