SwadeshSwadesh

आईजी राजाबाबू सिंह ने अपराधियों को पकड़ने डाटा बैंक बनाने के दिए निर्देश

Update: 2020-06-22 10:45 GMT

ग्वालियर। कोरोना के कारण लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने कोरोना वारियर्स के रूप में विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी निभाई है। जिसके कारण पुलिस व्यस्त रही।  अनलॉक 1 के साथ ही अपराध के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। ग्वालियर अंचल में भी अनलॉक 1 के साथ अपराधों में वृद्धि हुई है। आईजी राजा बाबू सिंह आज निरीक्षण के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।  

उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा की कि कोविड-19 के चलते पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के अतिरिक्त कार्यों में लगाए जाने के कारण बेसिक पुलिसिंग काफी प्रभावित हुई, जिसके चलते क्राइम के मामलों में भी तेजी देखी गई है। यही वजह है कि अब अनलॉक होने के साथ जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है कि वह संपत्ति एवं ठगी मामलों के आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाये। साथ ही अन्य वारदातों के अपराधियों को भी ट्रेस करने के लिए मजबूत डाटा बैंक तैयार करें ताकि सभी वारदातों के खुलासों के साथ आरोपियों को पकड़ा जा सके।



Tags:    

Similar News