हम फाउंडेशन ने किया यूथ फेस ऑफ़ इण्डिया का आयोजन

Update: 2020-06-13 13:54 GMT

ग्वालियर। हम फॉउंडेशन द्वारा आयोजित यूथ फेस ऑफ इंडिया 2020 का आयोजन किया गया। यह आयोजन हर साल हम फाउंडेशन द्वारा कराया जाता है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों एवं शहरों से युवा भाग लेते है। इस साल हुए आयोजन में 1500 से अधिक युवाओं ने भाग लिया है। प्रतियोगिता के विंभिन्न राउंड्स को क्लियर करते हुए 16 प्रतिभागियों ने सेमी फाइनल राउंड में प्रवेश किया। जजेस हेमन्त शर्मा, इला बहल एवं 2019 की विजेता शिवांगी पुरोहित ने फाईनल राउंड के लिए सात प्रतिभागियों का चयन किया है ।  

फाइनल राउंड सर्वश्रेष्ठ सात मे प्रवेश करने वाले प्रतिभागियों में ग्वालियर से  रोबिन यादव, कोलकाता से समृद्धि कपूर, मालदा से सूचिस्मिता घोषाल, विजयवाड़ा से पतांग बालाजी राओ, बिलासपुर से शुभम खोसले, पुणे से अथर्व वाघमारे और दुमका से सौरभ सिन्हा शामिल है। अब लाइव बैटल राउंड के जरिये यूथ फेस ऑफ इंडिया 2020 का चयन किया जाएगा। विजेता को 10 हज़ार रुपये नगद पुरुस्कार एवं अन्य सभी प्रतिभगियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन हम फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश अरोरा कर रहें है।  

Tags:    

Similar News