एक स्टेशन-एक उत्पाद, ट्रेनों का सिर्फ दो मिनट का ठहराव, यात्री कैसे खरीदें शहरों के उत्पाद
ग्वालियर,न.सं.। स्थानीय उत्पादों व लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्वालियर समेत उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के अंतर्गत स्टेशनों पर शुरू की गई ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद’ योजना का फायदा स्टेशनों पर ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। स्टेशनों पर लंबी दूरी की ट्रेनों का अधिकतम स्टोपेज ही दो मिनट का हैं, ऐसे में ट्रेनों में गंतव्य का सफर करने वाले यात्रियों को संबंधित स्टेशन के पसंदीदा उत्पाद खरीदने का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एक स्टेशन-एक उत्पाद योजना के तहत स्टॉल संचालित कर संबंधित शहरों के उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इसका फायदा स्टेशन से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों और वहां उतरने वाले यात्रियों को ही मिल पा रहा हैं।
रेलवे ने वोकल फॉर लोकल विजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोक कला और स्थानीय स्वदेशी उत्पादों के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने तथा छोटे व्यापारियों और कलाकारों को प्रोत्साहित करने तथा अतिरिक्त आय के अवसर प्रदान के उद्देश्य से स्टेशनों पर 25 मार्च 2022 को वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) योजना शुरू की थी।
योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर स्वदेशी स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने, बेचने और स्थानीय उत्पादों तथा लोक कला को प्रोत्साहित करने के लिए स्थान आवंटित किया जाता है। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टालों को समान स्वरूप प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के माध्यम से डिजाइन किया गया है।झांसी मंडल के 9 स्टेशनों पर स्टॉलों के माध्यम से स्थानीय उत्पाद की बिक्री की जा रही है। इन स्टॉलों पर उस स्थान के प्रसिद्ध उत्पादों की बिक्री की जा रही हैं, जिससे इन स्टेशनों पर आने वाले यात्री वहां के स्थानीय उत्पादों का लाभ उठा सकें। इसमें स्थानीय कलाकृतियां, स्थानीय बुनकरों द्वारा हथकरघा, हस्तशिल्प आइटम, मार्बल स्टोन के आइटम, सांगानेरी ब्लॉक की प्रिटिंग, फूलों से बने उत्पाद और खाद्य पदार्थ सम्मिलित है।
ग्वालियर में खादी ग्राम उद्योग का लगा है स्टॉल
इस योजना के तहत ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक पर खादी ग्राम उद्योग का स्टॉल लगाया गया है। इस स्टॉल पर खादी से निर्मित चीजे बेचती जाती है। लेकिन ट्रेनों का ठहराव सिर्फ दो मिनट होने के कारण यहां पर यात्री न के बराबर ही आते है।
क्या है एक स्टेशन एक उत्पाद योजना
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के नए अवसर देने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है। यात्रियों को संबंधित स्टेशनों के आसपास के जुड़े उत्पाद सस्ती कीमतों से मिल सके, इसके लिए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूरे देश के 6 हजार से अधिक स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना लागू की गई है। झांसी मंडल के स्टेशनों पर यह योजना लागू की गई है।