जिले में 90 केन्द्रों पर होगी हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री की परीक्षा, 50313 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
हायर सेकेंड्री में कुल छात्र संख्या 22330 है जिसमें नियमित 20627 और स्वाध्यायी 1703 हैं।
ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा के बाद मार्च माह में हाईस्कूल और हायर सकेंड्री की वार्षिक परीक्षा 90 परीक्षा केन्द्रों पर होगी जिसमें 50 हजार 313 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में 43 सामान्य, 41 संवेदनशील, 06 अति संवेदनशील केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं 08 रिजर्व परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार जिले में हाईस्कूल और हायर सकेंड्री के शासकीय स्कूल 138 और अशासकीय 387 स्कूल हैं। हाई स्कूल में कुछ छात्र संख्या 27983 जिसमें नियमित छात्र 25858 और स्वाध्यायी 2125 हैं। हायर सेकेंड्री में कुल छात्र संख्या 22330 है जिसमें नियमित 20627 और स्वाध्यायी 1703 हैं।
जिले में परीक्षा केन्द्रों की संख्या:-
01. भितरवार में 10
02. डबरा में 14
03. घाटीगांव में 05
04. मुरार ग्रामीण में 04
05 मुरार शहरी में 57
कैमरों की निगरानी में होगी परीक्षा:-
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री की परीक्षा फरवरी व मार्च माह में कराया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु जो परीक्षा केन्द्र संवेदनशील और अति संवेदनशील हैं उन पर कैमरे लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। जिससे यहां किसी प्रकार से कोई नकल आदि नहीं की जा सके।
इनका कहना है:-
‘हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री की परीक्षा के लिए 90 केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें 50 हजार 313 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। रही बात कैमरों की तो इन्हें आदेश आने के बाद ही लगाया जाएगा।’
अजय कटियार
जिला शिक्षा अधिकारी