SwadeshSwadesh

क्या अपने आज तक सुना है ऑनलाइन भैंस खरीदी की ठगी का मामला, जानिये खबर

जयपुर के एक व्यक्ति ने ऑनलाइन 86000 रुपये ठगे

Update: 2023-03-29 09:18 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में आये दिन चोरी की वारदातें सुनने को मिल जाती हैं। आज तक आपने कार मोटरसाइकिल अथवा होम अप्लायंसेज के ऑनलाइन ठगी या चोरी के मामलेसुने होंगे। लेकिन एक ऐसा मामला अपने शायद ही सुना होगा जिसमे एक ग्रामीण को फेसबुक पर भैंस दिखाकर उसे सस्ते में बेचने के नाम पर ठगी की गई है। ठगी का शिकार हो जाने के बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई है। 


जानकारी के अनुसार आपको बता दें की ग्वालियर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ पर ग्रामीण को ऑनलाइन भैंस दिखाकर उसे बेचने के नाम पर लगभग 87 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए फरियादी होतम सिंह बघेल ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जयपुर के किसी व्यक्ति ने अशोक डेयरी फार्म द्वारा ऑनलाइन भैंस बेचने का विज्ञापन जारी किया था। विज्ञापन के झांसे में आने पर उसने अशोक कुमार शर्मा से ऑनलाइन कॉल पर बातचीत कर भैंस खरीदने की बात की। उसने पहले फ्रॉड करने वाले शख्स अशोक कुमार शर्मा को 4200 एडवांस के रुप में ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से जमा कराए। ग्रामीण होतम सिंह ने घर पर भैंस लेकर आ रहे लोगों के लिए खाना भी तैयार करवा लिया। उससे लगातार पैसे किसी ना किसी बहाने से मंगवाता रहा ।ऑनलाइन होतम सिंह ने धीरे-धीरे करके ठग को 86700 रुपए भेज दिए । लेकिन जब सुबह तक इन्तजार करने पर भैंस नहीं आई। तब जाकर होतम सिंह को अपनी साथ ठगी का एहसास होते ही पुलिस थाने पहुंचकर अपने साथ ठगी करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस के द्वारा ठगी करने वाले शख्स का मोबाइल न. आधार एवं पेन न. दर्ज कर अपराधी की खोजबीन शुरू कर दी है। 





Tags:    

Similar News