SwadeshSwadesh

ल्यूबिन की तर्ज पर शहर का होगा विकास, बनाई जाएगी कार्ययोजना

Update: 2022-05-25 08:31 GMT

ग्वालियर, न.सं.। शहर का विकास बेल्जियम की ल्यूबिन सिटी के साथ समन्वय बनाकर किया जाएगा। साथ ही एक दूसरे शहरों में इन कार्यों का समावेश किया जाएगा। इसके साथ ही दोनों शहरों के स्टार्टअप को एक दूसरे के समन्वय से और बेहतर बनाने एवं इनक्यूबेशन सेवाएं और समर्थन के लिए प्रमोट किया जाएगा। इसके लिए अब जल्द ही योजना तैयार की जाएगी, जिससे शहर का बेहतर विकास हो सके। यह बात बेल्जियम के ल्यूबिन शहर का भ्रमण कर लौटे जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह चर्चा के दौरान कही। उन्होंने बताया कि ल्यूबिन शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत ही बेहतरीन है, वहां का कल्चर।  

महज एक किलोमीटर के क्षेत्र में फैला शहर - 

सम्भागायुक्त आशीष सक्सेना ने बताया कि ल्यूबिन शहर महज एक किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है और कुल आबादी एक लाख है। इसके अलावा 60 हजार छात्र अन्य देशों से सिर्फ पढ़ाई के लिए जाते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा काम काज है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्व की प्राइम इनक्यूबेशन सेन्टर ल्यूबिन में हैं, जहां वर्तमान में कम्प्यूटर व मोबाइल में उपयोग होने वाली चिप को छोटा करने के लिए रिसर्च चल रही है। जिसमें विश्व की बड़ी कम्पनियां भी काम कर रही हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने बताया कि वहां के लोगों को अगर चिकित्सक को दिखाना है तो दस से पन्द्रह दिन का समय लगता है, वहां के चिकित्सक ही तय करते हैं कि आपको भर्ती किया जाना है या नहीं। जबकि हमारे यहां मरीज सीधा चिकित्सक को दिखा सकते है।

Tags:    

Similar News