SwadeshSwadesh

झाँसी-बांद्रा और ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस को मिला सुपरफास्ट का दर्जा

Update: 2020-08-13 01:00 GMT

 ग्वालियर, न.सं.। रेलवे ने ग्वालियर से गुजरने वाली दो ट्रेनों के जहां नम्बरों में बदलाव किया है। वहीं दोनों ट्रेनों को सुपरफास्ट का दर्जा मिला है। झांसी-बांद्रा और ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस अब सुपरफास्ट बनकर चलेगी। इतना ही नहीं मेल से सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस का दर्जा मिलने पर यात्रियों को अब 20 से 50 रुपए तक अतिरिक्त किराया भी देना होगा।

गाड़ी संख्या 11101/11102 पुणे-ग्वालियर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) को सुपरफास्ट में उच्चीकृत करते हुए, इसका विस्तार दौंड स्टेशन तक किया गया है। गाड़ी संख्या 11101/11102 पुणे-ग्वालियर जिसका नया नंबर 22193/22194 दौंड-ग्वालियर-दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस किया गया है। साथ ही समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब नए नंबर 22193 दौंड स्टेशन से प्रति रविवार को रात 11 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को रात्रि 1 बजकर 10 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी। जबकि ग्वालियर से ट्रेन नंबर 22194 बनकर प्रत्येक शनिवार को शाम 5 बजकर 15 मिनट पर चलकर दौंड स्टेशन पर रविवार को शाम 6 बजकर 20 बजे पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 11103/11104 झांसी-बांद्रा टर्मिनस-झांसी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) को सुपरफास्ट में उच्चीकृत किया गया है। झांसी-बांद्रा टर्मिनस-झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नया नंबर 22195/22196 है। गाड़ी संख्या 22195 झांसी स्टेशन से प्रति सोमवार तथा रविवार को शाम 4 बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान कर सोमवार तथा मंगलवार को शाम 4 बजकर 45 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 22196 बांद्रा स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर चलकर अगले दिन बुधवार व बृहस्पतिवार को समय सुबह 5 बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News