ग्वालियर पुलिस ने आजादी के ‘‘अमृत महोत्सव’’ पर स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को किया सम्मानित

देश की आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘अमृत महोत्सव’’ के तहत ग्वालियर पुलिस एंव माउंट लिटेरा जी स्कूल के सहयोग से शहीदों के परिजनों का किया सम्मान।

Update: 2023-08-12 12:56 GMT

ग्वालियर। देश की आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे ‘‘अमृत महोत्सव’’ के तहत  ग्वालियर पुलिस एंव माउंट लिटेरा जी स्कूल के सहयोग से पुलिस लाइन ग्वालियर के सामुदायिक भवन में ‘‘अमृत महोत्सव’’ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारजनों का सम्मान किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल एंव माउंट लिटेरा जी स्कूल की प्राचार्या पारूल सक्सैना रही।  कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन ग्वालियर  सत्यप्रकाश मिश्रा द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को बताया गया। कार्यक्रम में सूबेदार रूमानाज, अजयप्रताप सिंह, पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों तथा उनके परिजनों व माउंट लिटेरा स्कूल के छात्रों सहित 150 से अधिक लोग उपस्थित रहे।

इनका हुआ सम्मान -

समारोह के प्रारंभ में माउंट लिटेरा स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।  जिसमें सामुहिक नृत्य, गायन व कराटे की प्रस्तुति शामिल थी। जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर एंव  पारूल सक्सैना द्वारा स्वतंत्रता सेनानी शहीद  काशीराम, शहीद  राव साहब, एंव शहीद पुलिसकर्मी  आर.के.गौतम, शहीद  वीकेश गुर्जर के परिजनों के साथ राष्ट्रपति पदक से सम्मानित समर सिंह को शॉल एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के समापन  में एसपी ग्वालियर द्वारा  स्कूली छात्रों को संबोधित कर उन्हे देश भक्ति व उनको अपने करियर में आगे बढने के लिये प्रोत्साहित किया साथ ही माउंट लिटेरा स्कूल की प्राचार्या एंव स्कूल स्टाफ को स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को सम्मानित करने के लिये आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News