स्टेशन पर जीआरपी जवानों ने संभाली कमान
ट्रेनों में वीडियोग्राफी कर जांच रहे यात्रियों का सामान
ग्वालियर। चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों में यात्रियों की जांच बढ़ा दी गई है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही के वक्त जीआरपी जवान यात्रियों एवं उनके सामान की वीडियोग्राफी कर जांच कर रहे हैं। जीआरपी थाना प्रभारी वीरेन्द्र झा ने बताया कि विस चुनाव में अवैध रूप से नकदी और अन्य सामग्री का एकत्रीकरण रोकने के लिए जीआरपी रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रेनों में चेकिंग बढ़ाई गई है। रात को आने वाली ट्रेनों में खास तौर से यात्रियों के सामान की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके लिए एसएसटी (स्टेटिक सर्विसेज टीम) और एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वाड टीम) बनाई गई है जो यात्री सामान चेक कर रही है। यात्रियों से मिलने वाली आपत्तिजनक या चुनाव सामग्री की सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाकर कार्रवाई की जाएगी। बीते 5 दिनों से चल रही चेकिंग 20 अक्टूबर से और अधिक सघन की जाएगी, ताकि चुनाव में कोई भी ट्रेनों से चुनाव सामग्री या फिर चुनाव प्रभावित करने के लिए आपत्तिजनक सामग्री न ले जा सके।
आरपीएफ के जवान भी तैनात
चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ जवान भी सक्रिय हो गए है। आरपीएफ के जवान जीआरपी जवानों के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रहे है। उधर जवानों की कमी के बाद अब नगर रक्षा समिति को भी प्लेटफार्म पर तैनात कर दिया है।
ग्वालियर में मतदान के लिए नहीं कर रहे जागरूक
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश के अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट द्वारा यात्रियों को चुनाव संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चुनाव संबंधी कोई भी अनाउंसमेंट नहीं किया जा रहा है। जबकि भोपाल व रानीकमलापति में प्रत्येक दिन अनाउंसमेंट किया जा रहा है।