बिना बुक लगेज पर जीआरपी और आरपीएफ की नजर

छोटे स्टेशनों से चढऩे-उतरने वालों पर विशेष निगरानी

Update: 2023-10-19 00:00 GMT

ग्वालियर। ट्रेन में सोने-चांदी के साथ बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने वालों पर आरपीएफ और जीआरपी ने निगरानी बढ़ा दी है। खासतौर पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनों के कोच में बिना बुक होकर जाने और आने वाले लगेज की जांच हो रही है। दिल्ली और मुम्बई की ओर जाने वाली ट्रेनों के एसी कोच में बेडरोल रखने वाली जगह से लेकर कोच की सीट के नीचे कीमती पार्सल रखकर लाए जा रहे हैं।

आरपीएफ के साथ जीआरपी के जवानों को भी तैनात किया गया है। ट्रेनों में गश्त में लगाए गए जवानों के साथ अनबुक लगेज में ही बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के साथ नकदी जा रही है। इसके बाद से ट्रेनों में सवार यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। यहां तक की स्टेशन से पहले आसपास के छोटे स्टेशनों से ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों की कुंडली बन रही है, जिसमें उनके साथ उनके लगेज की भी जानकारी अपडेट हो रही है। दरअसल, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद बड़ी मात्रा में नकदी और सोने-चांदी को अन्य शहर से लाने और ले जाने का काम इन दिनों ट्रेनों के जरिए हो रहा है, जिसके बाद से ट्रेनों की सुरक्षा के साथ जांच बढ़ा दी है।

कोच अटेंडर के जरिए हो रहा परिवहन

रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनों के एसी कोच में तैनात किए गए कई कोच अटेंडर इन दिनों अनबुक लगेज को लाने ओर ले जाने का काम कर रहे हैं। ग्वालियर से रवाना होने वाली बरौनी मेल, रतलाम एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, सहित कई ट्रेनों में कोच अटेंडर इस काम में लिप्त हैं। कई कोच अटेंडर तो बिना पुलिस सत्यापन और मेडिकल के चल रहे हैं, जिसके बाद इनकी संदिग्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

ऐसे हो रहा खेल

सूत्रों की मानें तो शहर में कई ऐसे गिरोह हैं, जो कोच अटेंडर की मदद से ग्वालियर समेत अन्य शहरों से कीमती सामान, जिसमें नकदी के साथ सोने-चांदी और अन्य लगेज बिना बुक किए पहुंचा रहे हैं, वो भी महज कुछ शुल्क में। सूत्रों के अनुसार गिरोह के सदस्य शहर में लोगों से उनका कीमती सामान बुक करते हैं और संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाने के बदले शुल्क लेते हैं। यह यात्री या अन्य व्यक्ति की मदद से ट्रेन के एसी कोच अटेंडर तक वह सामान पहुंचाते हैं |

Tags:    

Similar News