मां कनकेश्वरी कथा के लिए निकाली भव्य शोभायात्रा
कलश यात्रा में दंदरौआ हनुमान मंदिर के महामंडलेश्वर रामदास महाराज सहित अनेक संत व महंत बग्घियों पर सवार होकर चले
ग्वालियर, न.सं.। महलगांव स्थित सिद्धपीठ श्रीकैलादेवी एवं कुंअर महाराज मंदिर में शुक्रवार से आदि शिवशक्ति मां जगदम्बा नवकुण्डी महायज्ञ व एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा आरंभ होगी। कथा से पूर्व गुरुवार को महाबली हनुमान मंदिर सिटी सेंटर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 151 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलीं। कलश यात्रा में दंदरौआ हनुमान मंदिर के महामंडलेश्वर रामदास महाराज सहित अनेक संत व महंत बग्घियों पर सवार होकर चले। कथा का अमृतपान कराने के लिए कनकेश्वरी देवी गुरुवार को देर रात ग्वालियर आईं।
कलश यात्रा में महिला पुरूष सभी श्रद्धालु पीले वस्त्र पहनकर सम्मिलित हुए। महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज सिर पर देवी कथा की पोथी लेकर चले एवं उनके पुत्र महाआर्यमन घोड़े पर सवार होकर हाथ में तलवार लेकर कुंअर महाराज के स्वरूप धारण कर कलश यात्रा का प्रमुख आकर्षण बने। बैंडबाजों की मधुर ध्वनि ने वातावरण को उल्लासित कर दिया। कलश यात्रा का समापन करौली माता मंदिर पर हुआ।
सुबह 9 बजे शुरू होगा नवकुण्डी यज्ञ:-
महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज ने बताया कि यज्ञाचार्य दीपक तिवारी के नेतृत्व में हर रोज सुबह 9 बजे से जगदम्बा नवकुण्डी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक कनकेश्वरी देवी भागवत का अमृतपान कराएंगी। हर रोज असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण होगा तथा शाम को रोजाना उनका पूजन होगा। रात्रि में रामलीला का मंचन किया जाएगा।