गौशाला में धूमधाम से मनी गोपाष्टमी
इस अवसर पर चलित वाहन सेवा का शुभारंभ किया गया
ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम की लालटिपारा गौशाला पर गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चलित वाहन सेवा का शुभारंभ किया गया। यह वाहन आमजनों के घरों पर जाएगा और उनके घर से गौमाता के लिए एक रोटी एकत्रित करेगा। इसके साथ ही आमजन अपने घरों का बच्चा हुआ गीला कचरा, जिसमें सब्जी व फलों के छिलके इत्यादि भी दे सकते हैं जो गौवंश के पेट भरने के काम आएगा।
लाल टिपारा गौशाला का संचालन संभाल रहे संत ऋषभदेव आनंद ने बताया कि यह वाहन सेवा श्री कुंज बिहारी सेवा समिति द्वारा प्रदान की गई है। उनका प्रयास है कि प्रत्येक वार्ड के लिए ऐसा एक वाहन हो जो आमजनों के घरों पर जाए उन घरों से वह एक रुपया और एक रोटी प्रतिदिन गायों के लिए दान में ले। इससे घरों से निकलने वाले गीले कचरे का अभी सदुपयोग हो सकेगा, साथ ही आमजनों द्वारा पालीथिन में बांधकर फेंक दिए जाने वाले कचरे को खाकर गायें बीमार होने से बच जाएंगी। शादी समारोह, पार्टी और भंडारे में बचे हुए भोजन को भी आमजन इस वाहन में दान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें गौशाला तक आने की आवश्यकता नहीं है। एक काल के माध्यम से गाड़ी उनके बताएं स्थान पर पहुंचेगी और बचा हुआ भोजन एकत्रित करेगी।