सोने-चांदी के गिरे दाम, अक्षय तृतीया पर होगी अच्छी खरीदारी

बाजार में आए सोने के रामलला पेंडल, राम दरबार और चांदी की मूर्तियां

Update: 2024-05-09 10:45 GMT

ग्वालियर।  अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई शुक्रवार को मनाया जाएगा। यह एक ऐसा शुभ मुहूर्त होता है जिसमें खरीदी गई वस्तु शुभ फल प्रदान करती है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन सराफा बाजार एक बार फिर से गुलजार होने जा रहा है। सोने-चांदी के दाम भी कम हो गए हैं। साथ ही बाजार में इस दिन रामलला नाम के लॉकेट, राम दरबार के सिक्के और चांदी की मूर्तियां सराफा बाजार में बिकने के लिए आई हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले नए कीर्तिमान बनाते हुए सोना 76 हजार और चांदी 85 हजार के स्तर को छू चुकी है। लेकिन यह दोनों ही कीमती धातू अब सस्ती हो गई हैं। सराफा बाजार में सोना 71800 रुपए प्रति दसग्राम तो चांदी 81300 रुपए किलो पर पहुंच गई है। मतलब यह कि सोने में 4200 और चांदी में 3700 रुपए की कमी आ गई है। सोने-चांदी के दाम कम होने के कारण इस दिन बाजार में अच्छी खरीददारी का दौर देखने को मिल सकता है। अक्षय तृतीया को लेकर सराफा व्यापारियों ने भी अपनी तैयारी कर ली है।

रामलला का है असर:-

इस वर्ष अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है जिसका असर लोगों पर है। अक्षय तृतीया के दिन रामलला के नाम से बनी सोने-चांदी की वस्तुओं की अच्छी बिक्री होने की संभावना है। स्वर्ण कारोबारी गौरव गोयल ने बताया कि 18 कैरेट से बने जय श्रीराम के लॉकेट आए हैं जिनकी कीमत 15 से 30 हजार रुपए है। साथ ही रामदरबार का बना 10 ग्राम सोने का सिक्का भी आया है जिसकी कीमत 73 हजार रुपए है। वहीं 40 से 250 ग्राम की चांदी की मूर्तियां भी आई हुई हैं जिनकी कीमत 7 से 20 हजार रुपए है। साथ ही ग्राहकों द्वारा अपनी पसंद के अनुसार इस दिन के लिए ऑर्डर भी दिए जा रहे हैं।

इस प्रकार गिरे सोने-चांदी के दाम:-

दिन सोना चांदी

20 अप्रैल 76200 85300

22 अप्रैल 75100 83400

24 अप्रैल 74450 82900

01 मई 73750 82200

06 मई 71800 81300

Tags:    

Similar News