ग्वालियर निगम अधिकारी Tata Tigor EV में सफर करते आएंगे नजर, कल सिंधिया करेंगे शुभारंभ

Update: 2023-05-10 14:51 GMT

ग्वालियर/वेबडेस्क।  ग्वालियर नगर निगम में महापौर- कमिश्नर एवं नोडल अधिकारी इलेक्ट्रिक कार में सफर करते नजर आएंगे।  15वें वित्त आयोग से मिले अनुदान में से 1.72 करोड़ रुपए की लागत से 12 टाटा टिगोर ईवी आज ग्वालियर आई है। इन्हें आज टाटा मोटर्स के डिपो में रखा गया है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल इन्हें निगम को सौपेंगे।  इन गाड़ियों को नोडल अधिकारियों को सौंपा जाएगा और उनके पास लगी 19-19 हजार रुपए प्रतिमाह किराए की गाड़ियों को हटा दिया जाएगा। इस कार की खासियत ये है कि इसमें गियर और क्लच नहीं है। ये सिंगल चार्ज में 250 किमी की दूरी तय करेगी। फास्ट चार्जर से चार घंटे और घर के चार्जर से आठ घंटे में चार्ज होगी।इनकी बैटरी और मोटर की आठ साल की गारंटी है। 

खर्च होगा कम - 

इससे निगम के बजट पर बड़ा असर पड़ेगा। क्योंकि इस कार से सिर्फ दो रुपए प्रति किमी का खर्चा आएगा, जबकि डीजल गाड़ी पर नौ से 10 रुपए प्रति किमी खर्चा आता है। 

Tags:    

Similar News