ग्‍वालियर: मैरिज गार्डन के बाहर से बच्ची का अपहरण, विवाह समारोह में शामिल होने आया रिश्तेदार उठाकर ले गया…

Update: 2025-04-30 14:40 GMT

ग्वालियर, न.सं.। मैरिज गार्डन के बाहर बच्चों के साथ खेल रही मासूम ढाई वर्षीय बच्ची का नशेड़ी ने अपहरण कर लिया। जब बच्ची परिजनों को नजर नहीं आई तो उसकी तलाश की गई। किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में बताया।

मासूम बच्ची के लापता होने का पता चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह स्वयं मौके पर पहुंच गए। फुटेज में अपहरणकर्ता की पहचान होते ही पुलिस की टीमें आरोपी के घर पहुंची और घर से बच्ची को बरामद कर लिया।

झांसी के शिवपुरी बाजार की रहने वाली पूजा पत्नी दिलीप गोयल 25 वर्ष अपनी ढाई बर्षीय बच्ची के साथ कंपू थाना क्षेत्र स्थित गुढ़ी गुढ़ा का नाका पर बाबा मैरिज गार्डन में विवाह में शमिल होने के लिए आई थी। बच्ची अन्य बच्चों के साथ रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब मैरिज गार्डन के मुख्य दरवाजे के पास खेल रही थी। बच्चे खेलने केे बाद अंदर चले गए जबकि मासूम बाहर ही रह गई।

मासूम केे ऊपर बदमाश की नजर थी। जैसे ही उसने बच्ची को अकेले देखा बिना समय गवाए गोद में उठाया और अपहरण कर ले गया। जब काफी समय बाद पूजा को अपनी बेटी नजर नहीं आई तो उसने गार्डन में घूमकर देखा नहीं मिलने पर वह परेशान हो गई और रिश्तेदारों को बताया।

सब लोग बच्ची की तलाश में जुट गए, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। तत्काल पुलिस को बच्ची के लापता होने की सूचना दी गई। जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को बच्ची के लापता होने का पता चला तो वह भी कम्पू थाने पहुंच गए। शहर की नाकाबंदी कर दी गई और सर्चिंग कर बच्ची की तलाश शुरु कर दी। मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी चेक करने पर संदेही बच्ची को गोद में उठाकर ले जाता दिखाई दिया।

संदेही की पहचान प्रवेश पुत्र दामोदर जाटव निवासी बावन पायगा, नई सड़क के रूप में हुई। पुलिस ने प्रवेश के घर पर दबिश दी तो वहां पर बच्ची सोते हुए मिल गई। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर उसकी मां को सौंपा और प्रवेश को पकड़कर हवालात पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटना के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

मां बोली- अपहरण करने वाले मेरे रिश्ते के चाचा

पूजा ने स्वदेश संवाददाता को बताया कि प्रवेश जाटव मेरे दूर के रिश्ते में चाचा लगते हैं। मेरा पुश्तैनी मकान डलिया वाला मोहल्ला में है जबकि प्रवेश बावन

पायगाा में रहते हैं। प्रवेश ने बच्ची का अपहरण जिस समय किया था वह नशे में था और बच्ची के साथ कोई भी अप्रिय घटना कर सकता था। पूजा और उसके भाई जितेन्द्र का कहना है कि हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं जबकि पुलिस का कहना है कि प्रवेश पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है अब मामला न्यायालय में जाएगा।

एक कहानी यह भी

बाबा मैरिज गार्डन में बावन पायगा के रहने वाले युवक का विवाह कार्यक्रम था। प्रवेश जाटव भी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। बताया गया है कि बच्ची उसे रोते हुए मिली तो वह उसे नशे की हालत में उठाकर घर ले गया। चंूकि बच्ची झांसी से अपनी मां के साथ आई तो उसे पहचानने वाला कोई नहीं था। लेकिन पुलिस का कहना है कि बच्ची के साथ रात में कुछ भी हो सकता था।

पुलिस का एक्शन, मिली सफलता

एसएसपी धर्मवीर सिंह केमौके पर पहुंचने पर कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जैसे ही बच्ची को उठाकर ले जाने वाले आरोपी का फुटेज सामने आया उसकी तलाश शुरु कर दी। कम्पू थाना प्रभारी रुद्र पाठक के साथ पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार, गिरवाई थाना प्रभारी सुरेद्रनाथ सिंह यादव जनकगंज थाना प्रभारी अतुल सिंह सहित अन्य बल वावन पायगा पहुंच गया था।

जब लोग नींद में थे पुलिस शहर में नाकाबंदी करते हुए बच्ची की तलाश में हलाकान हो रही थी। लेकिन एक घंटे के भीतर पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया था। 

Tags:    

Similar News