मध्य भारत शिक्षा समिति के स्थापना दिवस पर युवा विचार विमर्श एवं संवाद कार्यक्रम 21 को

Update: 2019-07-19 13:53 GMT

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। मध्य भारत शिक्षा समिति को स्थापित हुए आगामी 21 जुलाई को 78 वर्ष पूर्ण हो जायेंगे। स्थापना दिवस के इस अवसर पर 21 जुलाई को ग्वालियर महानगर के शिक्षा तथा सेवा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न संगठनों के संयुक्त प्रयास से संध्याकालीन सत्र में सायं 5 बजे से युवाओं के लिये युवा विमर्श कार्यक्रम का आयोजन तराणेकर सभागार, राष्ट्रोत्थान न्यास भवन एवं माधव कॉलेज नईसड़क पर आयोजित किया जायेगा।

स्थापना दिवस कार्यक्रम के सयोंजक पंकज नाफडे द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि कार्यक्रम के अंर्तगत शिक्षाविद् एवं युवा संप्रेरक सुश्री भारती दीदी ठाकुर द्वारा जीवन ध्येय विषय पर युवाओं को संबोधन एव संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम हेतु संयोजक ने महानगर कि युवा शक्ति एवं सभी गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें। 

Similar News