ग्वालियर नगर निगम ने फिर जारी किए 28 संस्थानों को नोटिस, सात दिन का दिया समय

Update: 2024-05-09 10:45 GMT

ग्वालियर। बीते माह एजी ऑफिस पुुल के समीप संगम वाटिका व रंग महल गार्डन में हुए अग्निकांड के बाद भी गार्डन संचालकों के साथ-साथ अन्य संस्थान अग्निशमन व्यवस्था नहीं कर रहे है। जिसके चलते निगम ने कई संस्थानों को सील भी किया है, साथ ही कई गार्डन संचालकों को नोटिस भी जारी किए है। बुधवार को एक बार फिर से निगम के दमकल विभाग ने 28 संस्थानों को नोटिस जारी किए हैं। इनमें अस्पताल, कोचिंग सेंटर, मैरिज गार्डन आदि शामिल हैं। इन संस्थानों को नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण कर फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए आडिट कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि आडिट की कार्रवाई नहीं कराई जाती है, तो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संस्थान को सील करने की प्रक्रिया की जाएगी।

इनको जारी हुए नोटिस

1-केमिस्ट्री जोन कोचिंग, लक्ष्मीबाई कालोनी

2-मैथ्स जेईई कोचिंग, लक्ष्मीबाई कालोनी

3-मालिक्यूलर क्लासेस, लक्ष्मीबाई कालोनी

4-द केमिस्ट्री क्लास रूम, लक्ष्मीबाई कालोनी

5-राधे हास्पिटल, यादव धर्मकांटा के पास

6-अमरनाथ मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल, मुरैना रोड

7-एसएसटी हास्पिटल, मुरैना रोड

8-आरडी मेमोरियल हास्पिटल, नारकोटिक्स कार्यालय के पास मुरार

9-सांवरिया हास्पिटल, माल रोड मुरार

10-सहारा हास्पिटल, झांसी रोड

11-होटल शेरे पंजाब, नई सडक़

12-डा. रोहित कालरा क्लीनिक, यूनिवर्सिटी रोड सिटी सेंटर

13-भगवती गार्डन, चौहान प्याऊ थाटीपुर

14-बिंदल शोरूम, पटेल नगर सिटी सेंटर

15-निर्मल वाटिका, कोटेश्वर मंदिर के सामने

16-महाराजा गार्डन, साइंस कालेज के सामने

17-श्रीकृष्ण वाटिका, शहीद गेट के पास मुरार

18-शालीमार गार्डन, थाटीपुर

19-बालाजी गार्डन, गोविंदपुरी चौराहा

20-आमंत्रण परिणय वाटिका, हुरावली चौराहा मुरार

21-महावीर भवन, कंपू

22-हरदौल गार्डन, सचिन तेंदुलकर मार्ग

23-सार्थक गेस्ट हाउस, थाटीपुर पेट्रोप पंप के पास

24-श्रीजी उत्सव वाटिका, महल गेट के पास

25-आशीर्वाद वाटिका, महल गेट के पास

26-श्रीजी परिणय वाटिका, महल गेट के पास

27-अचलनाथ मैरिज गार्डन, साइंस कालेज के सामने

28-आशीर्वाद हास्पिटल, यादव कालोनी कटोराताल चौराहा

Tags:    

Similar News