SwadeshSwadesh

दस एकड़ में बनेगा अटल जी का स्मारक, लगेगी आदमकद प्रतिमा

केन्द्रीय मंत्री तोमर की मांग पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Update: 2020-09-13 01:00 GMT

ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक एवं आदमकद प्रतिमा के लिए ग्वालियर में दस एकड़ जमीन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया में आदर्श राजनीति की स्थापना में अमूल्य योगदान दिया है। वे ग्वालियर के सपूत थे। भारत में उन्हें आज भी आदर्श राजनीति के लिए जाना जाता है। इसलिए उनकी जन्मस्थली ग्वालियर में कहीं भी दस एकड़ भूमि आरक्षित की जाए, जिस पर भव्य स्मारक एवं आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मुरार रामलीला मैदान पर आयोजित करोड़ों रुपए के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में की।

इसके पहले केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री से यह मांग की कि ग्वालियर महान गायक तानसेन एवं गालब ऋषि की भूमि के लिए जाना जाता है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कोई प्रतिमा नहीं है इसलिए दस एकड़ क्षेत्रफल में उनके स्मारक एवं प्रतिमा के लिए भूमि दी जाए। उनकी मांग पर ही मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मंत्री माया सिंह, गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल आदि उपस्थित रहे। इस दौरान तीनों नेताओं ने करीब 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

Tags:    

Similar News