ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रभात झा 11 से 14 नवंबर तक ग्वालियर में रहेंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण श्री झा के छोटी दीपावली पर ग्वालियर शहर के मुक्तिधामों पर होने वाले एक दीया पुरखों के नाम, वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि एवं चिकित्सालयों में फल वितरण के कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। वे अपने निज आवास (गोविंदपुरी) में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।