SwadeshSwadesh

निगम ने दिखाई सख्ती, ग्वालियर में पांच मैरिज गार्डन व दो कोचिंग सेंटर सील

आज से कोचिंग सेंटरों की होगी जांच, कमियां मिलने पर तुंरत होंगे सील

Update: 2024-04-21 23:45 GMT

ग्वालियर।  दो दिन पहले शहर के सबसे महंगे संगम व रंगमहल गार्डन में हुए अग्निकांड के बाद से निगम की सबसे ज्यादा किरकिरी हो रही थी। क्योंकि निगम द्वारा नोटिस देेने के बाद भी कोचिंग सेंटर व मैरिज गार्डनों में आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे है। रविवार को नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में संचालित पांच मैरिज गार्डनों को एक साथ सील किया गया है। साथ ही दमकल इंतजामों की अनदेखी पर दो कोचिंग सेंटर पर भी ताले जड़़ दिए। रंगमहल-संगम मैरिज गार्डन में हुए अग्निकांड के बाद भी शहर के वैध और अवैध मैरिज गार्डनों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं है इसके बाद भी यहां पर रोज शादी के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जबकि नगर निगमने पहले से 250 विवाह समारोह आयोजित करने वालो मैरिज गार्डनों-वैक्ंिवट हाल व होटलों को सुरक्षा इंतजाम के लिए पहले से नोटिस दे रखे है, लेकिन अभी तक ज्यादातर ने अनदेखी कर एनओसी नहीं ली है।

बिना अनुमति खोला तो कार्रवाई

नगर निगम अमले मेें नोडल अधिकारी केशव सिंह चौहान, मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य ने सभी मैरिज गार्डनों को शील्ड करने के साथ नोटिस चस्पा किए है जिसमें सख्त हिदायत दी गई है कि बिना अनुमति खोलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये मैरिज गार्डन हुए शील्ड

- संस्कृति गार्डन,

- गार्डन,

- भगत सिंह गार्डन,

- मधुर मिलन गार्डन,

- ग्रैंड पार्क गार्डन

इन कोचिंग सेंटर पर लटका ताला

- रिजोनेंस कोचिंग सिटी सेंटर

- ज्ञानदा अकेडमी

Tags:    

Similar News