मतगणना अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण कल, सिखाई जाएंगी बारीकियां

मतगणना अधिकारियों का द्वितीय एवं फायनल प्रशिक्षण 2 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से मतगणना स्थल यानि एमएलबी कॉलेज में आयोजित होगा।

Update: 2023-11-22 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए मतों की गिनती का काम सम्पन्न कराने के लिए तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण 23 नवम्बर को रखा गया है। इस दिन यह प्रशिक्षण दोपहर 12 बजे से जीवाजी विश्वविद्यालय के समीप स्थित आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) में दिया जाएगा। मतगणना अधिकारियों का द्वितीय एवं फायनल प्रशिक्षण 2 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से मतगणना स्थल यानि एमएलबी कॉलेज में आयोजित होगा।

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एस बी ओझा ने बताया कि मतगणना अधिकारियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायकों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतगणना करने की बारीकियां सिखाई जाएंगी। साथ ही माइक्रो आब्जर्वर भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

एक टेबल पर होंगे तीन अधिकारी तैनात

हर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 14 -14 गणना टेबल लगाई जाएगीं। प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक व एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात होंगे। इस प्रकार ईवीएम के मतों की गिनती के लिए एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात रहेंगे। डाक मत पत्रों की गिनती के लिए लगाई जाने वाली हर टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक व एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए जायेंगे। इस प्रकार डाक मत पत्र की टेबल पर चार अधिकारी नियुक्त होंगे।

सुबह 8 बजे से शुरू होगी गणना

एमएलबी महाविद्यालय परिसर में 3 दिसम्बर की सुबह 8 बजे से मतों की गणना शुरू होगी। इसमें सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बाद अर्थात प्रात: 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी।

मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्रवार दो - दो मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। हर कक्ष में 7-7 टेबल लगाई जाएंगीं।  

Tags:    

Similar News