SwadeshSwadesh

मंडल से चलने वाली ट्रेनों में लगेंगे अग्निशमन यंत्र

पहले चरण में 175 कोचों में लगेंगे यंत्र

Update: 2020-11-22 01:00 GMT

ग्वालियर,न.सं.। मंडल से संचालित होने वाली सभी सवारी ट्रेनों के स्लीपर कोचों में अब अग्निशमन यंत्र लगेंगे। पहले चरण में 175 कोचों में यह यंत्र लगाए जाएंगे। रेलवे का सीएंडडब्लू विभाग इसके लिए जल्द ही टेंडर निकालने जा रहा है। अभी ट्रेन में ड्राइवर, गार्ड के अलावा वातानुकूलित कोचों में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था होती हैं। अभी स्लीपर या जनरल कोच में आग लगने पर तुरंत अग्निशमन यंत्र उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। ऐसे में आग को बुझाना मुमकिन नहीं हो पाता है। रेलवे बोर्ड ने सभी मंडलों को अपने यहां से संचालित ट्रेनों के स्लीपर कोच में अग्निशमन यंत्र लगाने के निर्देश दिए हैं। झांसी रेल मंडल प्रशासन ने भी अपने यहां से संचालित ट्रेनों के हर कोच में अग्निशमन यंत्र लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में 175 कोचों में यह यंत्र लगाए जाएंगे। इस संबंध में सीएंडडब्लू विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन यंत्र लगाने के लिए जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे।

मंडल से इन ट्रेनों का होता है संचालन

रेल मंडल से ग्वालियर से बरौनी जाने वाली छपरा मेल, ग्वालियर से कोलकाता जाने वाली चंबल एक्सप्रेस, झांसी से बांद्रा जाने वाली झांसी- बांद्रा एक्सप्रेस, मानिकपुर/ खजुराहो से निजामुद्दीन जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति, इंदौर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, खजुराहो से उदयपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, झांसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, ग्वालियर से वाराणसी जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस, झांसी - इटावा एक्सप्रेस का संचालन होता है।

Tags:    

Similar News