ईवीएम जमा करने देर रात तक लगा रहा मेला, लोगों ने ली राहत की साँस
मतदान सामग्री जमा करने के दौरान मतदान दलों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
ग्वालियर | चुनाव समाप्त होने के बाद पुलिस-प्रशासन के सामने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की चुनौती है, क्योंकि मतदान के बाद 3 दिसम्बर को मतगणना होनी है, इस बीच पूरे 18 दिन का अंतराल रहेगा। वहीं वोटिंग मशीनें व सामग्री जमा करने के लिए एमएलबी महाविद्यालय में देर रात तक मेला लगा रहा। मतदान कर्मचारी व अधिकारी देर रात तक मशीन जमा कराने के लिए महाविद्यालय परिसर में बैठे रहे। जबकि जिन दलों ने रात 10 बजे के पहले अपनी वोटिंग मशीनें जमा की, उन्होंने राहत की शांस ली और घर लौट गए। मतदान सामग्री जमा करने के दौरान मतदान दलों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
कई दल वीवीपैट मशीन की वेट्री ही नहीं निकाल पा रहे थे, जिसके बाद मौजूद अधिकारियों ने वेट्री निकालने में उनकी मदत की। इसी तरह कुछ दलों ने मतपत्र लेख बिना लिफाफे में बंद कर काउंटर पर जमा कर दिए। जिसके बाद माइक पर घोषण कर सभी दलों को मतपत्र लेख लिफाफो में ही जमा करने के निर्देश दिए गए। इधर जिले में मतदान के बाद सभी ईवीएम, वीवीपैट केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में जमा की गईं। इसके लिए विभानसभावार अलग-अगल हॉल में स्ट्रॉग रूम बनाया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक मतदान केंद्रों की मशीनें के लौटने का क्रम देर रात तक चलता रहा। यहां पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व सुरक्षा बलों की उपस्थिति में सारी प्रक्रिया पूरी की गई।
24 घंटे रखी जाएगी नजर
मतगणन के दिन तक स्ट्रांग रूम परिसर के आसपास किसी के आने की अनुमति नहीं रहेगी। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। इसके साथ ही स्ट्रॉग रूम में 24 घंटे कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी, साथ ही एलईडी भी लगाई गई है। जवानों से राउंड द क्लॉक स्ट्रांग रूम की लगातार निगरानी कराई जाएगी।
पार्षद पति ने दिया हाथ का पंजा
रामदास घाटी क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर कांग्रेस के पार्षद पति अरूण कुशवाह ने मतदान केन्द्र के बाहर हाथ का पंजा दिखाया। जिसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं की उनसे बहस शुरू हो गई। हालांकि पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत कराया।
सबसे पहले लौटे दल का अधिकारियों ने किया स्वागत
मतदान सम्पन्न कराकर सबसे पहले एमएलबी में ईवीएम व मतदान सामग्री जमा करने पहुंचे तीन दलों का जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया। अपर कलेक्टर टी एन सिंह, संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन, अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज व राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एस बी ओझा सहित अन्य अधिकारियों ने एमएलबी में सबसे पहले लौटे ग्वालियर पूर्व के मतदान केन्द्र क्र.-207, 208 व 209 के दलों में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारियों का स्वागत किया। साथ ही सभी के प्रति आभार जताया।
इस तरह रही मतदान की चाल
सुबह 9 बजे:
विधानसभा प्रतिशत
ग्वालियर ग्रामीण 11.93
15 ग्वालियर 8.91
ग्वालियर पूर्व 7.03
ग्वालियर दक्षिण 8.46
भितरवार 12.68
डबरा 10.54
——-
सुबह 11 बजे:
विधानसभा प्रतिशत
ग्वालियर ग्रामीण 28.8
15 ग्वालियर 22.67
ग्वालियर पूर्व 18.93
ग्वालियर दक्षिण 15
भितरवार 25.05
डबरा 25.19
——-
दोपहर 1 बजे:
विधानसभा प्रतिशत
ग्वालियर ग्रामीण 43.67
15 ग्वालियर 36.57
ग्वालियर पूर्व 30.73
ग्वालियर दक्षिण 28
भितरवार 41.15
डबरा 40.09
——-
दोपहर 3 बजे:
विधानसभा प्रतिशत
ग्वालियर ग्रामीण 57.03
15 ग्वालियर 50.35
ग्वालियर पूर्व 43.82
ग्वालियर दक्षिण 47.24
भितरवार 55.06
डबरा 55.29
——-
शाम 5 बजे:
विधानसभा प्रतिशत
ग्वालियर ग्रामीण 67.52
15 ग्वालियर 61.75
ग्वालियर पूर्व 54.38
ग्वालियर दक्षिण 51.05
भितरवार 68.21
डबरा 67
————————-
2018 में यह रहा था मतदान प्रतिशत
विधानसभा पुरुष महिला कुल मतदान प्रतिशत
ग्वालियर 62.52 62.62 62.57
ग्वालियर पूर्व 57.15 57.21 57.17
डबरा 71.05 64.77 68.12
कुल योग 65.36 62.54 64.06