नहीं चले बहाने व सिफारिश, पुलिस ने काटे चालान

चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई भी की

Update: 2023-11-22 23:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार की सुबह से ही जिले भर में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई भी की। वहीं एक साथ शुरू हुई कार्रवाई से हडक़ंप मच गया और चेकिंग देखकर वाहन चालक वापस भागते देखे गए। जबकि कई वाहन चालक अलग-अलग बहाने बनाते रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी सिफारिश नहीं सुनी और इस बीच जिसने सिफारिश करने का प्रयास किया, उसकी पुलिस ने अच्छे तरह से क्लास लगाई है।

दरअसल पुलिस मुख्यालय से 50 दिवसीय चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के चलते बुधवार को एक साथ यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। कंपू यातायात थाना पुलिस ने इंदरगंज चौराहे के साथ ही केआरजी चौराहे पर और झांसी रोड याातायात थाना पुलिस ने फूलबाग के साथ ही चेतकपुरी पर चेकिंग की। वहीं मेला यातायात थाना पुलिस ने गोला का मंदिर चौराहा और हजीरा चौराहा पर चेकिंग की गई। जबकि फूलबाग पर सूबेदार अभिषेक रघुवंशी, इंदरगंज पर सूबेदार सोनम पाराशर और गोला का मंदिर पर चेकिंग अभियान की कमान सूबेदार हिमांशू तिवारी ने संभाली।

Tags:    

Similar News