SwadeshSwadesh

वन भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास, निर्माण सामग्री जब्त

Update: 2020-11-12 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। वन परिक्षेत्र ग्वालियर की जिंसी बीट में एक बार फिर अतिक्रमण का प्रयास किया गया। यहां कुछ लोग पक्के मकान बनाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मौके पर पहुंचे वन अमले ने निर्माण कार्य तोड़कर सामग्री जब्त कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के नजदीक कैंसर  पहाड़ी के पास जिंसी वन क्षेत्र की वेशकीमती जमीन पर लंबे समय से भू-माफिया की नजर लगी है। यहां आए दिन लोग अतिक्रमण का प्रयास करते हैं। बुधवार को वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिली कि जिंसी बीट में आठ-दस लोग अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद विभाग के उडऩदस्ते के साथ वन कर्मियों का एक दल कार्रवाई के लिए भेजा गया। जैसे ही वन अमला मौके पर पहुंचा तो वहां निर्माण कार्य करा रहे लोग भाग गए। वन अमले द्वारा वहां किया गया निर्माण कार्य तोड़-फोड़कर नष्ट करन के साथ ही मौके पर रखी मिली रेत, बजर, खंडा आदि निर्माण सामग्री को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध वन अपराध भी दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News