ढाबे पर कर्मचारी को पीटा, आहत होकर लगाई फांसी

फांसी लगाने से पहले भांजे को फोन रिकार्डिंग करने को कहा

Update: 2023-11-28 20:15 GMT

ग्वालियर। ढाबे पर काम करने वाले युवक मारपीट से इस कदर आहत हो गया कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। फांसी लगाने से पहले मृतक ने अपने भांजे को फोन रिकार्डिंग करने की बात कही। रिकार्डिंग वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मृतक की मारपीट करने वालों की तलाश की। मारपीट की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव विच्छेदन गृह भेज जांच प्रारंभ कर दी है।

घाटीगांव थाना क्षेत्र स्थित ग्राम धुंआ निवासी बाला उर्फ राकेश जाटव 40 वर्ष ने देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राकेश ने फांसी लगाने से पहले रात को अपने भांजे को फोन किया और उससे बात रिकार्डिंग करने को कहा। रिकार्डिंग में राकेश अपने भांजे से दुखी होकर अपनी पीड़ा बता रहा है कि उसे ढाबे पर किसी साहबसिंह सोनू और कल्लू ने बेवजह पीटा है। मारपीट होने से राकेश इस कदर आहत था कि वह मोबाइल पर भांजे से साफ कह रहा था कि वह जिंदा नहीं रहेगा न ही वह उसे सुबह मिलेगा। भांजे ने राकेश को समझाने का प्रयास किया तो वह बोला तुम तो बस रोने आ जाना।

राकेश के साथ किसी ढाबे पर मारपीट की है जहां पर वह काम करता था। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक कौन से ढाबे पर काम करता था इसकी पड़ताल की जा रही है। राकेश बातचीत के दौरान किसी अपने साथी मंटोली और बहादुर का नाम भी ले रहा है। जैसे ही पुलिस को राकेश के फांसी लगाने की सूचना मिली मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव विच्छेदन के बाद परिजनों को देर शाम शव पुलिस ने सौंप दिया है। सुबह फांसी लगाने की ओडियो वायरल होने पर पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है और उन लोगों की तलाश की जा रही है जिनके नाम मृतक रिकार्डिंग में ले रहा है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।

इनका कहना है

अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि मृतक कौन से ढाबे पर काम करता था और उसके साथ किसने मारपीट की है। ओडियो की भी जांच कराई जाएगी।

प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी घाटीगांव

Tags:    

Similar News